बेंगलुरू, 16 जनवरी (आईएएनएस)। तेज गेंदबाज आर. विनय कुमार ने बुधवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टर फाइनल की पहली पारी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 83 रन बनाए और कर्नाटक को बढ़त दिलाई।
पहली पारी के आधार पर कर्नाटक ने राजस्थान के खिलाफ फिलहाल, 28 रनों की बढ़त बनाई हुई है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 11 रन बना लिए हैं।
कर्नाटक ने दूसरे दिन मंगलवार के अपने स्कोर 12 रनों से आगे खेलना शुरू किया और नियमित अंतराल पर विकेट खोए जिसके कारण एक समय उसका स्कोर नौ विकेट पर 166 रन हो गया। इसके बाद विनय ने रोनित मोरे (10) के साथ मिलकर अंतिम विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की औैर कर्नाटक को बढ़त दिला दी।
राजस्थान के लिए पहली पारी में राहुल चहर ने पांच और तनवीर उल-हक ने तीन विकेट लिए जबकि दीपक चहर को दो विकेट मिले ।
पहले दिन राजस्थान अपनी पहली पारी में 224 रनों पर सिमट गई थी।