नागपुर, 31 जनवरी (आईएएनएस)। विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी (2014-15) ग्रुप-बी के मुकाबले में शनिवार को विदर्भ ने दिल्ली को पारी और 93 रनों से हरा दिया। इस सत्र में दिल्ली की यह पहली हार है।
दूसरे दिन के आठ विकेट पर 133 रनों से आगे खेलने उतरे दिल्ली के आखिरी दो विकेट पहली पारी में 21 रन और जोड़ सके। विरेंद्र सहवाग 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद फॉलोऑन के तहत दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरे दिल्ली के बल्लेबाजों का प्रदर्शन दूसरी पारी में भी निराशाजनक रहा और पूरी टीम केवल 34 ओवरों में 123 रन बना सकी। सहवाग ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 41 रनों का योगदान दिया।
विदर्भ की ओर से दूसरी पारी में श्रीकांत वाघ और राकेश धुर्व ने तीन-तीन सफलताएं हासिल की। दोनों गेदबाजों ने पहली पारी में भी क्रमश: पांच और चार विकेट चटकाए थे। फैज फजल और अक्षय वाखारे ने दो-दो विकेट हासिल किए।
गौरतलब है कि इससे पूर्व गणेश सतीश (163) की शानदार पारी की बदौलत विदर्भ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 370 रन बनाए थे।
दिल्ली के सात मैंचों कुल चार जीत के साथ 31 अंक हैं और वह ग्रुप में शीर्ष पर है। वहीं, दूसरे स्थान पर मौजूद विदर्भ की इतने ही मैचों में यह दूसरी जीत है और उसके कुल 24 अंक हैं।