बेंगलुरू/मोहाली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। लोकेश राहुल (नाबाद 150) और श्रेयष गोपाल (नाबाद 88) के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए नाबाद 178 रनों की साझेदारी की बदौलत कर्नाटक ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहले दिन चार विकेट पर 326 रन बना लिए हैं।
गुरुवार को ही मोहाली में हुए ग्रुप-बी के मुकाबले में ओडिशा ने पंजाब की पहली पारी 167 रनों पर धाराशायी कर दी।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मौजूदा चैम्पियन कर्नाटक के 148 रनों पर चार विकेट गिर चुके थे, हालांकि इस बीच राहुल एक छोर संभालकर खड़े रहे।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में अपने पदार्पण टेस्ट श्रृंखला में शतक लगाने वाले राहुल ने एकबार फिर शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को संकट से उबारकर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
उत्तर प्रदेश के नए कप्तान प्रवीण कुमार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए कर्नाटक के शुरुआती तीन विकेट चटका सस्ते में चटका डाले।
रॉबिन उथप्पा ने 41 रनों की पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए राहुल के साथ 80 रनों की साझेदारी निभाई।
गुरुवार को नाबाद लौटे राहुल अब तक 256 गेंदें खेलकर 22 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं, जबकि गोपाल ने 133 गेंदों का सामना कर 15 गेंदों को सीमारेखा के पार भेजा।
पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुनने वाली ओडिशा ने बसंत मोहंती (43/4) और दीपक बेहेरा (47/4) की बदौलत पंजाब की पहली पारी 167 रनों पर समेट दी।
पंजाब एक समय 73 रनों पर नौ विकेट गंवा चुका था। मनप्रीत गोनी (नाबाद 51) और संदीप शर्मा (35) ने जरूर 10वें विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी कर कुछ अच्छा संघर्ष किया।
दिन की समाप्ति तक ओडिशा ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 54 रन बना लिए हैं।