दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)। विकेटकीपर-बल्लेबाज महेश रावत (146) की शानदार पारी की बदौलत रेलवे ने कर्नेल सिंह स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मुकाबले में पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक नौ विकेट के नुकसान पर 331 रन बना लिए हैं।
उत्तर प्रदेश की ओर से तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने पांच जबकि आरपी सिंह ने दो सफलताएं हासिल की। कुलदीप यादव और पीयूष चावला को एक-एक सफलता मिली।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे रेलवे को पहले चार झटके हालांकि केवल 51 रनों के योग पर ही लग गए।
इसके बाद अरिंदम घोष (51) और रावत के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 129 रनों की साझेदारी ने टीम को मुश्किलों से उबारा।
घोष के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान कर्ण शर्मा (56) ने भी रावत के साथ छठे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की और रेलवे को बड़ी रनसंख्या की ओर अग्रसर किया। रावत ने 189 गेंदों की अपनी पारी में 23 चौके और दो छक्के लगाए।