Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 रणजी ट्रॉफी : राजस्थान ने ओडिशा को 10 विकेट से हराया | dharmpath.com

Sunday , 13 April 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » रणजी ट्रॉफी : राजस्थान ने ओडिशा को 10 विकेट से हराया

रणजी ट्रॉफी : राजस्थान ने ओडिशा को 10 विकेट से हराया

बालनगीर, 23 जनवरी (आईएएनएस)। गांधी स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मुकाबले में राजस्थान ने मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को ओडिशा को 10 विकेट से हरा बोनस अंक के साथ ग्रुप-बी में तीसरे स्थान हासिल कर लिया।

पहली पारी में विनीत सक्सेना (106) की शतकीय पारी की बदौलत 305 रन बनाने के बाद पंकज सिंह और दीपक चहर की उम्दा गेंदबाजी के बल पर ओडिशा की पहली पारी 144 पर धराशायी कर उन्हें फॉलोआन खेलने के लिए मजबूर किया और इसके बाद ओडिशा की दूसरी पारी भी 199 रनों पर ढहा दी।

सक्सेना को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस तरह चौथी पारी में मिले 39 रनों के मामूली लक्ष्य को राजस्थान ने बिना कोई विकेट गंवाए 6.4 ओवरों में 42 रन बना हासिल कर लिया और 10 विकेट से जीत दर्ज की।

ओडिशा के लिए अनुराग सारंगी ने दोनों पारियों में अहम योगदान देते हुए क्रमश: 47 और 56 रनों का योगदान दिया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण मैच खेल रहे ओडिशा के लिए प्रतीक दास पहली पारी में तो नौ रन ही बना सके, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 45 रन बनाए।

ओडिशा के लिए पहली पारी में गेंदबाज बाबा मोहंती ने चार विकेट हासिल किए थे।

राजस्थान के लिए कप्तान पंकज सिंह ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए।

राजस्थान के लिए पहली पारी में सक्सेना के अलावा चेतन बिष्ट ने 51 और चहर ने नाबाद 57 रनों की अहम पारी खेली थी।

रणजी ट्रॉफी : राजस्थान ने ओडिशा को 10 विकेट से हराया Reviewed by on . बालनगीर, 23 जनवरी (आईएएनएस)। गांधी स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मुकाबले में राजस्थान ने मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को ओडिशा को 10 विकेट से हरा बोनस अंक बालनगीर, 23 जनवरी (आईएएनएस)। गांधी स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मुकाबले में राजस्थान ने मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को ओडिशा को 10 विकेट से हरा बोनस अंक Rating:
scroll to top