चेन्नई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। एमए चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के मैच के दूसरे दिन गुरुवार को तमिलनाडु ने मुंबई के खिलाफ अपनी पहली पारी में 417 रन बनाकर मैच में बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 12 रन बना लिए हैं, हालांकि अभी भी वे 264 रनों से पीछे हैं।
मैच के पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की पहली पारी राहिल शाह की घातक गेंदबाजी के आगे 141 रनों पर ढेर हो गई थी।
पहली पारी में मुंबई के सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले राहिल शाह ने दूसरी पारी में भी एक विकेट हासिल कर लिया है।
तमिलनाडु के लिए विजय शंकर (95) ने बाबा अपराजित (24) के साथ गुरुवार को अपनी पहली पारी चार विकेट पर 136 रन से आगे बढ़ानी शुरू की और पांचवें विकेट के लिए 58 रन जोड़े।
अपराजित के जाने के बाद विजय ने राजगोपाल सतीश के साथ भी छठे विकेट के लिए इतने ही रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 250 के करीब पहुंचा दिया। हालांकि तमिलनाडु ने अगले तीन विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए और 273 रनों पर उसके आठ विकेट गिर चुके थे।
इसके बाद बाबा इंद्रजीत (101) ने मलोलान रंगराजन (46) के साथ नौवें विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी कर टीम को 400 के पार पहुंचा दिया। इंद्रजीत 162 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का लगाकर शतक पूरा करने के कुछ ही देर बाद आखिरी विकेट के रूप में लौटे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।