नागपुर, 14 जनवरी (आईएएनएस)। विदर्भ ने सलामी बल्लेबाज फैज फैजल (107) और गणेश सतीश (167) की शतकीय पारियों की बदौलत विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में सौराष्ट्र के खिलाफ जारी रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी के मुकाबले में मैच के दूसरे दिन बुधवार को अपनी पहली पारी 583 के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी।
इसके बाद विदर्भ के गेंदबाज श्रीकांत वाघ ने दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र के 20 रनों पर दो विकेट भी चटका दिए हैं। सौराष्ट्र के लिए चेतेश्वर पुजारा 19 गेंद खेलकर शून्य के निजी योग पर सागर जोगियानी (नाबाद 13) के साथ नाबाद लौटे।
फैजल और सतीश शतकीय पारियां खेलकर पहले ही दिन पवेलियन लौट चुके थे, जबकि तीन विकेट पर 352 के स्कोर से आगे खेलने उतरे विदर्भ के लिए दूसरे दिन कप्तान एस. बद्रीनाथ (89), रवि जांगिड़ (83) और श्रीकांत वाघ (81) ने अहम पारियां खेलीं।
सौराष्ट्र के लिए पहली पारी में कमलेश मकवाना ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। मकवाना टूर्नामेंट में अब तक सौराष्ट्र के सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में अब तक कुल 13 विकेट हासिल किए हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।