नई दिल्ली/पटियाला, 8 फरवरी (आईएएनएस)। तीसरे दिन मनन शर्मा (31/5) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने ध्रुव पांडोव स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मुकाबले में पंजाब को 90 रनों से हरा दिया। वहीं, झारखंड ने भी सर्विसेस को हराते हुए सत्र की अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
तीसरे दिन दिल्ली के दूसरी पारी में 192 रनों पर आउट होने के बाद पंजाब के सामने 179 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन पूरी टीम 34.4 ओवरों में केवल 88 रनों पर सिमट गई।
मनन के अलावा दिल्ली की ओर से वरुण सूद ने दो जबकि शिवम शर्मा और सुमीत नरवाल ने एक-एक विकेट हासिल किए। मनन ने पहली पारी में भी तीन विकेट चटकाए थे।
इससे पूर्व दूसरे दिन के 48 रनों से आगे खेलने उतरे दिल्ली के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने 56 और कप्तान गौतम गंभीर ने 67 रनों की पारी खेली। दोनों के अलावा हालांकि और कोई भी बल्लेबाज प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सका।
दिल्ली की दूसरी पारी को समेटने में संदीप शर्मा, हरभजन सिंह और गुरकीरत सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए तीन-तीन विकेट हासिल किए।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर दिल्ली ने पहली पारी में 249 रन बनाए थे जिसके जवाब में पंजाब 263 रन बना सका था।
उत्तर प्रदेश को 218 रनों की जरूरत :
दिल्ली : कर्नेल सिंह स्टेडियम में रेलवे और उत्तर प्रदेश के बीच जारी रणजी ट्रॉफी (2014-15) ग्रुप-ए का मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। रेलवे द्वारा रखे गए 243 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे उत्तर प्रदेश ने तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं।
तन्मय श्रीवास्तव 16 जबकि शिवम चौधरी नौ रन बनाकर नाबाद हैं। जीत के लिए उत्तर प्रदेश को आखिरी दिन और 218 रनों की जरूरत है और उसके सभी विकेट शेष हैं।
इससे पूर्व दूसरे दिन के सात विकेट के नुकसान पर 266 रनों से आगे खेलने उतरे उत्तर प्रदेश की पहली पारी 292 रन पर सिमट गई। रेलवे के रंजीत माली ने पांच विकेट हासिल किए।
इसके बाद पीयूष चावला (67/5) सहित कुलदीप यादव (33/2) और आरपी सिंह (54/2) की गेंदबाजी के सामने रेलवे दूसरी पारी में केवल 189 रन बना सका। रेलवे ने पहली पारी में महेश रावत (146) की शतकीय पारी की बदौलत 345 रन बनाए थे।
मुंबई को 40 रनों की बढ़त :
मुंबई : रविकुमार समर्थ (180) की शानदार पारी के बावजूद कर्नाटक वानखेड़े स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मुकाबले में तीसरे दिन मुंबई से पहली पारी के आधार पर 21 रन पीछे रह गया।
वहीं, रविवार का खेल खत्म होने पर मुंबई ने भी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाकर कर्नाटक पर कुल 40 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। सलामी बल्लेबाज श्रीदीप मंगेला और आदित्य तारे नौ-नौ रन बनाकर नाबाद हैं।
इससे पूर्व दूसरे दिन के दो विकेट के नुकसान पर 175 रनों से आगे खेलने उतरे कर्नाटक को दिन का पहला झटका अगले छह रनों के अंदर ही मनीष पांडे (5) के रूप में लग गया, लेकिन इसके बाद शिशिर भवाने (62) के साथ समर्थ ने चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़ कर टीम को 300 के पार पहुंचाया।
कर्नाटक के बाद के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके और आखिरी छह खिलाड़ी केवल 98 रन जोड़ पाए और पूरी टीम 415 पर आउट हो गई। मुंबई की ओर से हरमीत सिंह ने छह सफलताएं हासिल की।
मुंबई पहली पारी में सिदेश लाड (106) और निखिल पाटील (106) की बल्लेबाजी की बदौलत 436 रन बनाने में कामयाब रहा था।
अन्य मुकाबले :
झारखंड 9 विकेट से जीता
जमशेदपुर : झारखंड ने कीनन स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी मुकाबले में सर्विसेस को नौ विकेट से हरा दिया। सविसेस के दूसरी पारी में 235 पर आउट होने के बाद झारखंड को 79 रनों का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने आसानी से 12.1 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सर्विसेस ने पहली पारी में 230 रन बनाए थे जिसके बाद शिव गौतम (150) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत झारखंड ने 387 रन बनाते हुए 157 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की।
तीसरे दिन झारखंड के समर कादरी ने छह विकेट हासिल कर सर्विसेस की दूसरी पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई।
महाराष्ट्र जीत के करीब :
पुणे : विदर्भ ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मुकाबले में फॉलोऑन खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 274 रन बना लिए हैं।
विदर्भ हालांकि अभी दूसरी पारी में 40 रन की बढ़त ही हासिल कर सका है और उसके केवल चार विकेट शेष हैं।
महाराष्ट्र ने पहली पारी में 342 रन बनाए थे जिसके जवाब में विदर्भ केवल 114 रन बना सका और फॉलोऑन के तहत उसे दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा।