Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » रणजी ट्रॉफी : जम्मू एवं कश्मीर की पारी से हार

रणजी ट्रॉफी : जम्मू एवं कश्मीर की पारी से हार

इंदौर, 31 जनवरी (आईएएनएस)। जलज सक्सेना के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मध्य प्रदेश ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी (2014-15) ग्रुप-ए मैच के तीसरे दिन शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर को एक पारी और 97 रनों से हरा दिया।

पहली पारी में 177 पर सिमटने के बाद जम्मू एवं कश्मीर की टीम दूसरी पारी में भी केवल 36.3 ओवरों में 97 रन बना सकी।

मध्य प्रदेश की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज 89 रन बनाने वाले सक्सेना ने दूसरी पारी में 35 रन देकर पांच विकेट हासिल किए और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। वहीं, अंकित शर्मा को भी पांच सफलताएं मिलीं। अंकित ने पहली पारी में भी जम्मू एवं कश्मीर के चार बल्लेबाजों को आउट किया था।

दूसरे दिन के आठ विकेट पर 175 रनों से आगे खेलने उतरे जम्मू के बल्लेबाज पहली पारी में केवल दो रन और जोड़ सके। इसके बाद फॉलोऑन के तहत उन्हें दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। दूसरी पारी में रोउफ बिसाती ने सर्वाधिक 22 रनों का योदगान दिया।

इस सत्र में मध्य प्रदेश की यह पहली जीत है और सात मैचों के बाद अब टीम के कुल 16 अंक हैं। वहीं, मुंबई को हराकर सत्र की धमाकेदार शुरुआत करने वाली जम्मू एवं कश्मीर की यह तीसरी हार है। टीम के आठ मैचों में कुल 12 अंक हैं।

रणजी ट्रॉफी : जम्मू एवं कश्मीर की पारी से हार Reviewed by on . इंदौर, 31 जनवरी (आईएएनएस)। जलज सक्सेना के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मध्य प्रदेश ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी (2014-15) ग्रुप-ए मैच के तीसरे दिन श इंदौर, 31 जनवरी (आईएएनएस)। जलज सक्सेना के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मध्य प्रदेश ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी (2014-15) ग्रुप-ए मैच के तीसरे दिन श Rating:
scroll to top