Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 रणजी ट्रॉफी : गोहेल का दोहरा शतक, गुजरात की मजबूत बढ़त | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » रणजी ट्रॉफी : गोहेल का दोहरा शतक, गुजरात की मजबूत बढ़त

रणजी ट्रॉफी : गोहेल का दोहरा शतक, गुजरात की मजबूत बढ़त

जयपुर, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। समित गोहेल (नाबाद 261) की शानदार पारी की बदौलत गुजरात ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में ओडिशा पर 578 रनों की विशाल बढ़त ले ली है।

सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के चौथे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक गुजरात ने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 514 रन बना लिए हैं। गोहेल के साथ हार्दिक पटेल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

गुजरात ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे और ओडिशा को उसकी पहली पारी में 199 रनों पर ढेर कर पहली पारी के आधार पर 64 रनों की बढ़त ले ली थी।

गुजरात ने सोमवार को अपनी बढ़त को विशाल करते हुए मैच को उस स्थिति में पहुंचा दिया है जिसका विजेता सिर्फ गुजरात ही हो सकता है।

सोमवार को अपने तीसरे दिन के स्कोर तीन विकेट पर 246 रनों से आगे खेलने उतरी गुजरात को मनप्रीत जुनेजा (27) के रूप में दिन का पहला झटका लगा। वह 277 के कुल योग पर आउट हुए।

कप्तान पार्थिव पटेल (40) ने गोहेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 355 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर पटेल पवेलियन लौट गए। पटेल के जाने के बाद गोहेल एक छोर से रन बनाते गए।

दूसरे छोर से गुजरात को कोई अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर तो नहीं कर सका, लेकिन गोहेल का साथ जरूर दिया, जिससे गोहेल को अपनी पारी को आगे बढ़ाने का मौका मिला। चिराग गांधी ने 34 गेंदों में छह, रुश कलारिया ने 39 गेंदों में 11 और मेहुल पटेल ने 26 गेंदों में 16 रन बनाए।

555 गेंदों में 33 चौके और एक छक्का लगा चुके गोहेल के साथ नाबाद लौटने वाले हार्दिक ने भी अभी तक 64 गेंदों का सामना किया है और सिर्फ एक चौका लगाया है।

ओडिशा की तरफ से धीरज सिंह ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए हैं। वहीं सूर्यकांत प्रधान, बसंत मोहंती ने एक-एक विकेट लिया और गोविंदा पोद्दार को दो सफलता मिली।

रणजी ट्रॉफी : गोहेल का दोहरा शतक, गुजरात की मजबूत बढ़त Reviewed by on . जयपुर, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। समित गोहेल (नाबाद 261) की शानदार पारी की बदौलत गुजरात ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में ओडिशा पर 578 रनों की विशाल बढ़त ले ली है।सव जयपुर, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। समित गोहेल (नाबाद 261) की शानदार पारी की बदौलत गुजरात ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में ओडिशा पर 578 रनों की विशाल बढ़त ले ली है।सव Rating:
scroll to top