अहमदाबाद, 7 फरवरी (आईएएनएस)। गुजरात ने सरदार पटेल बल्लभभाई पटेल स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी (2014-15) ग्रुप-बी मुकाबले के दूसरे दिन ही हरियाण को नौ विकेट से हराकर इस सत्र की अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली।
गुजरात के आठ मैचों में कुल 24 अंक हैं और वह अपने ग्रुप में तीसरे पायदान पर मौजूद है।
मेजबान टीम को जीत के लिए 115 रनों की जरूरत थी जिसे टीम ने केवल 18 ओवरों में प्रियांक पांचाल (7) का विकेट खोकर हासिल कर लिया। दूसरे विकेट के लिए कप्तान पार्थिव पटेल (62 नाबाद) और चिराग गांधी (42 नाबाद) ने 81 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
इससे पूर्व पहले दिन के छह विकेट के नुकसान पर 71 रनों से आगे खेलने उतरा हरियाणा दूसरी पारी में 110 रन ही बना सका। रश कलारिया ने पांच जबकि हार्दिक पटेल ने तीन विकेट हासिल किए।
कलारिया ने पहली पारी में भी चार विकेट चटकाए थे जिसकी बदौलत हरियाणा केवल 129 रन बनाकर आउट हो गया था।
गुजरात के बल्लेबाज हालांकि पहली पारी में नाकाम रहे और टीम 125 रन जोड़ सकी। पहली पारी में पार्थिव ने 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। पार्थिव ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए।