Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » रणजी ट्रॉफी : ओडिशा के खिलाफ पंजाब मुश्किल में

रणजी ट्रॉफी : ओडिशा के खिलाफ पंजाब मुश्किल में

चंडीगढ़, 30 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा के गेंदबाजों ने पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी (2014-15) के ग्रुप-बी मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 37 रनों पर पंजाब के चार विकेट चटकाकर मैच में टीम की वापसी की संभावनाएं बरकरार रखी हैं।

पंजाब के पास केवल 21 रनों की बढ़त है और उसके चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। युवराज सिंह 18 जबकि सिद्धार्थ कौल एक रन बनाकर नाबाद हैं।

पहली पारी में चार विकेट हासिल करने वाले ओडिशा के बसंत मोहंती दूसरी पारी में भी अब तक दो सफलताएं हासिल कर चुके हैं। दीपक बेहेरा और आलोक मंगराज को एक-एक सफलता मिली है। दीपक ने भी पहली पारी में चार विकेट हासिल किए थे।

इससे पूर्व पहले दिन के एक विकेट के नुकसान पर 54 रनों से आगे खेलने उतरा ओडिशा दूसरे दिन महज 183 रन बनाकर आउट हो गया और पंजाब द्वारा पहली पारी में बनाए गए 167 रनों के सामने केवल 16 रनों की मामूली बढ़त हासिल कर पाया।

ओडिशा की ओर से अनुराग सारंगी ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। ओडिशा की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाते हुए पंजाब की ओर से कौल ने पांच जबकि संदीप शर्मा ने तीन विकेट हासिल किए।

हिमाचल प्रदेश के खिलाफ त्रिपुरा की ठोस शुरुआत :

अगरतला : त्रिपुरा ने महाराजा वीर विक्रम कॉलेज स्टेडियम में ग्रुप-सी के एक मुकाबले में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए हैं।

विशाल घोष 81 जबकि राकेश सोलंकी 42 रन बनाकर नाबाद हैं।

त्रिपुरा पहली पारी में हिमाचल द्वारा पांच विकेट के नुकसान पर बनाए गए 535 (पारी घोषित) के जवाब में अब भी 392 रन पीछे है।

हिमाचल प्रदेश की ओर से पहली पारी में पारस डोगरा (204 नाबाद) और कप्तान विपुल शर्मा (119 नाबाद) के बीच छठे विकेट के लिए 218 रनों की साझेदारी हुई जिसकी बदौलत टीम 500 के पार जाने में कामयाब हुई।

रेलवे ने गंवाए छह विकेट :

कोलकाता : इडेन गार्डन्स पर जारी रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के एक मुकाबले में रेलवे ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बंगाल के खिलाफ पहली पारी में छह के नुकसान पर 219 रन बना लिए हैं।

पहली पारी के आधार पर रेलवे अब भी बंगाल से 49 रन पीछे है। कप्तान महेश रावत 56 और आशीष यादव 22 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पूर्व अर्नब नंदी 53 जबकि अरिंदम घोष 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

बंगाल के सौराशिष लाहिड़ी शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक चार सफलताएं हासिल कर चुके हैं। गौरतलब है कि पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बंगाल पहली पारी में 268 रन बनाकर आउट हो गया था।

मुंबई को 103 रनों की बढ़त :

बड़ोदरा : मोती बाग स्टेडियम में राणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के एक अन्य मुकाबले में दूसरे दिन बड़ौदा पहली पारी में मुंबई द्वारा बनाए गए 287 के जवाब में केवल 184 रन बनाकर आउट हो गया।

मुंबई की ओर से बलविंदर संधु और हरमीत सिंह ने चार-चार विकेट हासिल कर बड़ौदा को समेटने में अहम भूमिका निभाई।

बड़ौदा की ओर से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 53 रनों का योगदान दिया। इससे पूर्व पहले दिन के छह विकेट के नुकसान पर 218 रनों से आगे खेलने उतरे मुंबई के आखिरी चार बल्लेबाज 69 रन जोड़ सके। आदित्य तारे 127 रन बनाकर नाबाद लौटे।

रणजी ट्रॉफी : ओडिशा के खिलाफ पंजाब मुश्किल में Reviewed by on . चंडीगढ़, 30 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा के गेंदबाजों ने पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी (2014-15) के ग्रुप-बी मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने त चंडीगढ़, 30 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा के गेंदबाजों ने पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी (2014-15) के ग्रुप-बी मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने त Rating:
scroll to top