नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को रक्षा बलों के लिए 3जी स्पेक्ट्रम को मंजूरी दे दी। इसमें 3 मेगाहर्ज और 40 मेगाहर्ज के 49 स्लाटों की पहचान की गई है।
दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि इन स्लाटों में से नौ का खास तौर रक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा।
उन्होंने, “रक्षा द्वारा प्रयोग में लाए जा रहे 31 स्लाट दूसरे प्रयोक्ता भी साथ होंगे।”
उन्होंने कहा, “मैं यह घोषणा करते हुए खुश हूं कि आठ वर्षो से जो लंबित था उसे इस सरकार ने मंजूरी दी है।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।