नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिंदुओं के त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
मुखर्जी ने अपने बधाई संदेश में कहा, “राखी का धागा भाई और बहन को प्यार और विश्वास के कभी न टूटने वाले बंधन में बांध देता है। आओ, हम सभी देश की महिलाओं, विशेष रूप से बच्चियों की भलाई में स्वयं को समर्पित करने का प्रण करें।”
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मैं रक्षाबंधन के पावन त्योहार पर देश के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”
रक्षाबंधन भाई और बहन के आपसी प्यार का त्योहार है।
इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, जो भाई के कल्याण के लिए बहन के प्यार और भाई द्वारा जीवन भर बहन की रक्षा करने का प्रतीक है।