सहारनपुर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि न कर्फ्यू लगता है और न ही दंगा होता है. यूपी में सब चंगा है. न कोई रंगदारी न फिरौती मांगता है. अब यूपी किसी की बपौती नहीं है. माफिया-अपराधी अतीत हो गये हैं. यूपी सुरक्षित है. खुशहाली और रोजगार का प्रतीक. यूपी अब कर्फ्यू के लिए नहीं, कांवड़ यात्रा के लिए पहचाना जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता रोड स्थित महाराज सिंह डिग्री कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.
सहारनपुर से पहली जनसभा के साथ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा ने नगर निकाय चुनावों में जीत के लिए जोरदार अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी पहचान अब उपद्रव की नहीं, उत्सवों की है. यह प्रदेश माफिया नहीं, महोत्सव का प्रदेश बन चुका है. ये हमें तय करना है कि हमारे शहरों में शोहदों का आतंक हो या हम इसे सेफ सिटी बनाएंगे. हम अपने युवाओं के हाथों में तमंचा देखना चाहते हैं या टैबलेट और स्मार्टफोन.