पटना, 20 जून (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रविवार को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम सहित बिहार के अन्य शहरों में योग कार्यक्रमों की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह शनिवार शाम पटना पहुंचे।
विधानसभा चुनाव वाले राज्य के मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित हो रहे मुख्य कार्यक्रम में अमित शाह के अलावा करीब 20 हजार लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है।
योग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शाह शाम पटना पहुंचे। पटना हवाईअड्डे पर शाह का भाजपा के नेताओं और कार्यकताओं ने स्वागत किया।
आयोजन समिति के संयोजक संजीव चौरसिया ने बताया कि योग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 50 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रविवार सुबह छह बजे स्टेडियम पहुंचेंगे।
नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक और कार्यक्रम प्रभारी नरेंद्र राय ने बताया कि अलग-अलग संगठनों के करीब 20 हजार प्रतिभागी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले इस आयोजन में हिस्सा लेंगे। इनमें नेहरू युवक केंद्र, पतंजलि योग पीठ, आर्ट ऑफ लिविंग, मुंगेर योग पीठ, ब्रह्मकुमारी, गायत्री परिवार और दिव्य ज्योति मिशन से जुड़े प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
स्टेडियम में विजुअल इफेक्ट के लिए चार बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है।
योग कार्यक्रम के बाद शाह सुबह 10 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शाह रविवार शाम में दिल्ली लौट जाएंगे।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता संजय मयूख ने बताया कि योग दिवस पर बिहार के कई जिला मुख्यालयों पर होने वाले कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि मोतिहारी में केंद्रीय कृषिमंत्री राधामोहन सिंह, हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, मुजफफरपुर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, गया में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, सीतामढ़ी में साध्वी निरंजन ज्योति एवं सिवान में सांसद मनोज तिवारी भाग लेंगे। भाजपा के सांसद, विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित योग कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
इधर, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी भी पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पटना के अपने सरकारी आवास पर योगाभ्यास करेंगे।