मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। टेलीविजन शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कहानियां हमारे महाभारत की’ में खलनायक की भूमिका निभाने वाले आकाशदीप सहगल से लोकप्रिय शो ‘ये है मोहब्बतें’ के लिए संपर्क किया गया है।
प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र के मुताबिक, आकाशदीप से मुख्य भूमिका निभाने वाली जोड़ी इशिता (दिव्यंका त्रिपाठी) और रमन (करण पटेल) के बीच विवाद पैदा कराने वाले का किरदार निभाने के लिए बातचीत की जा रही है।
सूत्र ने बताया, “यहां विशेष ट्रैक आने वाला है और इसके लिए हमने आकाशदीप सहगल से संपर्क किया है। यह केवल दो से तीन सप्ताह के लिए होगा। नकारात्मक अभिनेता के रूप में यह बहुत मजबूत भूमिका होगी, जो मुख्य कलाकारों के बीच अशांति पैदा करेगा।”
‘ये हैं मोहब्बतें’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है।