न्यूयॉर्क, 7 मई (आईएएनएस)। जापान की मुद्रा येन में मजबूती के बीच सोमवार को अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मामूली कमजोरी दर्ज की गई।
यूरो, पाउंड, येन समेत छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचकांक डॉलर इंडेक्स 0.0012 फीसदी की कमजोरी के साथ 97.5196 रहा।
वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता के माहौल के बीच जापान के येन में सभी प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले सबसे ज्यादा मजबूती रही।
न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो बीते कारोबार में 1.1194 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1203 डॉलर रहा।
ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.3164 डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 1.3098 डॉलर रहा।
आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7014 डॉलर के मुकाबले गिरकर 0.6999 डॉलर रहा।