नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम को इटली के पालमानोवा में जारी एमयू-15 टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अमेरिका से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।
एआईएफएफ के अनुसार, रविवार को खेले गए इस मुकाबले में अमेरिका के लिए ऑस्टिन ब्रुमेट, कार्लोस कॉर्टेज और ओसवाल्डो सिस्नेरोज ने एक-एक गोल किए।
भारतीय टीम ने मैच में शानदार शुरुआत की और पहले हाफ तक अमेरिकी टीम को गोल करने से रोके रखा। हालांकि दूसरा हाफ शुरू होते ही अमेरिका ने पेनाल्टी हासिल कर ली। बुमेट ने इस पेनाल्टी पर गोल कर अमेरिका को 1-0 की बढ़त दिला दिया।
मैच के 63वें मिनट में अमेरिका ने कॉर्टेज के गोल से 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद सिस्नेरोज ने अंतिम मिनटों में अपना पहला और टीम का तीसरा गोल दागकर अमेरिका को 3-0 की शानदार जीत दिला दी।
भारत टूर्नामेंट में अब अपना अगला मुकाबला मेक्सिको से खेलेगा।