पेरिस, 12 जून (आईएएनएस)। क्रोएशिया ने यूरो कप-2016 का विजयी आगाज किया है। रविवार को क्रोएशियाई टीम ने अपने स्टार मिडफील्डर लुका मोड्रिड के बेहतरीन गोल की मदद से तुर्की को 1-0 से हरा दिया।
रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले मोड्रिक ने 41वें मिनट में वॉली की मदद से एक शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाई थी, जो ग्रुप-डी के इस मैच के लिए निर्णायक साबित हुआ।
मोड्रिड ने यह गोल 25 गज की दूरी से किया। तुर्की के गोलकीपर वोल्कान बाबाकान कुछ भी नहीं समझ सके और गेंद सीधे गोलपोस्ट में घुस गई।
वैसे इस मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था क्योंकि दोनों टीमों ने गोल करने के कई अच्छे मौका गंवाए।
तुर्की की टीम ने स्टार खिलाड़ियों से भरी क्रोएशियाई टीम को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन बराबरी का गोल करने के लिए उसके पास कोई करिश्माई खिलाड़ी नहीं था।