ओसिजेक (क्रोएशिया), 9 जून (आईएएनएस)। क्रोएशिया ने शनिवार को यहां यूरो 2020 क्वालीफायर के एक कड़े मुकाबले में वेल्स को 2-1 से पराजित किया।
मेजबान टीम की ओर से इवान पेरेसिक ने एक गोल किया। जेम्स लॉरेंस ने एक ओन गोल किया। वेल्स के लिए एकमात्र गोल डेविड ब्रुक्स ने दागा।
पहला हाफ पूरी तरह से क्रोएशिया के नाम रहा। पिछले फीफा विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय करने वाली क्रोएशियाई टीम ने पहले मिनट से ही अटैकिंग अप्रोच अपनाई जिससे मेहमान टीम को संभलने का भी मौका नहीं मिला।
मैच के 17वें मिनट में पेरेसिक ने विंग से दमदार क्रॉस दिया और गेंद 18 गज के बॉक्स में खड़े लॉरेंस से लगकर गोल में चली गई।
वेल्सी की टीम पहला हाफ समाप्त होने तक गेंद पर नियंत्रण बनाने के लिए ही जूझती नजर आई।
दूसरे हाफ की शुरुआत भी क्रोएशिया के लिए दमदार रही। 48वें मिनट में पेरेसिक ने गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
मैच के 77वें मिनट में ब्रुक्स ने बॉक्स के बाहर से गोल करने का प्रयास किया और गेंद मेजबान टीम के एक खिलाड़ी के सिर से डिफ्लेक्ट होकर गोल में चली गई। हालांकि, मुख्य कोच रायन गिग्स की टीम वापसी करने में कामयाब नहीं हो पाई।