उडिने (इटली), 24 मार्च (आईएएनएस)। प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी मोइसे कीन के पहले अंतर्राष्ट्रीय गोल की बदौलत इटली ने यूरो 2020 क्वालीफाइंग के अपने पहले मैच में फिनलैंड के खिलाफ 2-0 से आसान जीत दर्ज की।
बीबीसी के अनुसार, इटली के क्लब जुवेंतस के लिए खेलने वाले 19 वर्षीय कीन ने इटली की राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक केवल दो ही मैच खेले हैं।
इटली ने पूरे मैच में 58 प्रतिशत बाल पोजेशन रखा और मेहमान टीम के गोल पर कुल 11 अटैक किए। पहला गोल मेजबान टीम ने सातवें मिनट में ही कर दिया।
निकोलो बारेला ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने बॉक्स के पास से गोल करते हुए मेजबान टीम को बढ़त दिलाई। फिनलैंड के लिए गोल करने का सबसे बेहतरीन मौका टीमू पूक्की को मिला, लेकिन वह अपनी टीम को बराबरी नहीं दिला पाए।
दूसरे हाफ में इटली का दबदबा देखने को मिला और 74वें मिनट में कीन ने गोले करके मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।