नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। ‘टॉप एंप्लॉयर इंस्टीट्यूट’ ने आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिस (टीसीएस) को लगातार तीसरे साल यूरोप में शीर्ष नियोक्ता कंपनी का खिताब प्रदान किया है। टीसीएस ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
टीसीएस में मानव संसाधन विभाग के वैश्विक प्रमुख और कार्यकारी उपाध्यक्ष अजॉय मुखर्जी ने कहा, “टीसीएस ग्राहकों की संतुष्टि के लिए यूरोप में आईटी सेवाएं देने वाली अग्रणी कंपनी है। हमारा विश्वास है कि ग्राहकों की संतुष्टि का मुख्य कारक हमारी 318,000 वैश्विक पेशेवरों की प्रतिभाशाली टीम है। यूरोप में सर्वोत्तम प्रतिभा को नियुक्त करना और उसे बनाए रखने में हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा।”
यूरोप में 688 संगठनों में से टीसीएस को शीर्ष स्थान दिया गया है।
‘टॉप एंप्लॉयर इंस्टीट्यूट’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डेविड प्लिंक के मुताबिक, “टीसीएस यह सिद्ध करने में सफल रहा है कि उनका ध्यान कर्मचारी कार्य अनुभव में रहा है और सभी देशों में एचआर नीतियों को समान रूप से और प्रत्येक परिस्थिति में लागू किया जाता है। यूरोप के अलावा, टीसीएस लैटिन अमेरिका और उत्तरी अमेरिका में भी शीर्ष नियोक्ता कंपनी के रूप में प्रसिद्ध है।”
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में टीसीएस का शेयर दोपहर 1.11 बजे 31.35 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,665 रुपये प्रति शेयर पर रहा।