रियो डी जेनेरियो, 8 अगस्त (आईएएनएस)। ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के पूर्व कोच मानो मेनेजेस यूरोप में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक दिसम्बर में कोरिंथियंस द्वारा बर्खास्त किए जाने के बाद से मेनेजेस किसी भी टीम से नहीं जुड़ सके हैं।
ब्राजील के न्यूज पोर्टल डियारियोस्प ने शुक्रवार को खबर दी है कि मेनेजेस ने 45 दिनों का यूईएफए कोर्स पूरा कर लिया है और अब वह अंग्रेजी सीख रहे हैं।
मेनेजेस ने कहा है कि ब्राजील सेरी-ए क्लब इंटर्नासियोनाल, साओ पाउलो और सांतोस ने उन्हें कोच बनने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने उसे नकार दिया है।
मेनेजेस ने ब्राजील को 21 मैचों में जीत दिलाई है जबकि छह मैच ड्रॉ रहे हैं। उनकी देखरेख में 2010 से 2012 के बीच ब्राजील को छह हार भी मिली है।