Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » यूरोपीय संसद ने खाद्य नवाचार के पक्ष में वोट किया

यूरोपीय संसद ने खाद्य नवाचार के पक्ष में वोट किया

स्ट्रासबर्ग, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूरोपीय संसद ने फ्रांस की राजधानी स्ट्रासबर्ग में बुधवार को एक पूर्ण अधिवेशन सत्र के लिए हुई बैठक में वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान से पैदा ‘नव खाद्य पदार्थो’ के अधिकार एवं मूल्यांकन की नई प्रक्रिया के आवेदन के पक्ष में वोट किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेंबर्स ऑफ यूरोपीयन पार्लियामेंट (एमईपी) ने चर्चा के बाद आवेदन की विषयवस्तु को अपना लिया, जिसका उद्देश्य 1997 के उस कानून में संशोधन और नवीनीकरण को लेकर चर्चा करना है जिसे आमतौर पर ‘नव खाद्य पदार्थ’ के रूप में जाना जाता है।

इस श्रेणी में विशेष रूप से उन खाद्य पदार्थो एवं मसालों को रखा गया है, जो नए हैं या प्राथमिक आणविक संरचना को संशोधित करते हैं और जो सूक्ष्मजीव और कवक या शैवाल रचना हैं।

यूरोपीय संसद में बुधवार को आवेदन के पक्ष में 359, विरोध में 202 वोट डाले गए, जबकि संसद के 127 सदस्यों ने इस प्रक्रिया में हिस्सा ही नहीं लिया अर्थात न पक्ष में वोट डाला और न विपक्ष में। आवेदन की विषय वस्तु को अब भी यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्यीय राष्ट्रों द्वारा अंगीकार किए जाने की जरूरत पड़ेगी।

मेंबर्स ऑफ यूरोपीयन पार्लियामेंट ने खाद्य नवाचार को प्रोत्साहित करने की जरूरत पर जोर दिया और सुरक्षा मानकों का भी ख्याल रखने की बात कही है।

यूरोपीय संसद ने खाद्य नवाचार के पक्ष में वोट किया Reviewed by on . स्ट्रासबर्ग, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूरोपीय संसद ने फ्रांस की राजधानी स्ट्रासबर्ग में बुधवार को एक पूर्ण अधिवेशन सत्र के लिए हुई बैठक में वैज्ञानिक एवं तकनीकी अन स्ट्रासबर्ग, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूरोपीय संसद ने फ्रांस की राजधानी स्ट्रासबर्ग में बुधवार को एक पूर्ण अधिवेशन सत्र के लिए हुई बैठक में वैज्ञानिक एवं तकनीकी अन Rating:
scroll to top