वियना, 15 फरवरी (आईएएनएस)। इटली के क्लब इंटर मिलान ने गुरुवार देर रात यहां यूरोपा लीग राउंड ऑफ-32 के पहले लेग के मुकाबले में रैपिड वियना को 1-0 से हराया।
आस्ट्रिया के क्लब के खिलाफ मैच का एकमात्र गोल मेहमान टीम ने पहले हाफ में पेनाल्टी के जरिए किया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर मिलान इस मैच में अपने स्टार स्ट्राइकर अर्जेटीना के माउरो इकार्डी के बिना मैदान पर उतरी। अनुबंध को लेकर क्लब के साथ अनबन के कारण इकार्डी टीम के साथ मैच खेलने के लिए वियना नहीं गए। उन्हें कुछ दिनों पहले टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया था।
इंटर ने मैच की शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन और अधिक समय तक गेंद को अपने नियंत्रण में रखा।
पहला हाफ समाप्त होने से पहले 39वें मिनट में मेहमान टीम को पेनाल्टी मिली जिसे गोल में बदलकर लाउतारो मार्टिनेज ने अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
इंटर ने दूसरे हाफ में भी आक्रामक रुख अपनाया। हालांकि, मेहमान टीम अपनी बढ़त को दोगुना नहीं कर पाई।