लखनऊ-यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. मतदाताओं को रिझाने के लिए सियासी दिग्गज लगातार रैली और सभा कर वोट मांग रहे हैं. साथ ही पार्टियों के प्रमुख चेहरों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा. सपा प्रमुख ने कहा कि कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं बल्कि अपने वचन से योगी होता है.
नोटबंदी के दौरान जन्म लेने वाले बच्चे ‘खजांची’ के जन्मदिन पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने सीएम योगी का नाम लिये बगैर यह टिप्पणी की. उन्होंने कार्यक्रम में कहा, ‘जो लोग मुठभेड़ करते हैं, उनका काउंटडाउन (उल्टी गिनती) शुरू हो गया है.’ अखिलेश यादव ने कहा, अब वे उतने दिन सरकार में नहीं रहेंगे, जितने दिन वे (सरकार में) रहे हैं. इसलिए आप देखेंगे कि उनकी भाषा बदल गई है, उनके सोचने और समझने का तरीका भी बदल गया है. सच तो यह है कि ‘मन की कुटिलता ही वचन की कटुता बन रही है.’