लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई. इस दौरान वर्षाजनित हादसों आकाशीय बिजली और मकान गिरने से दस लोगों की मौत हो गई और जगह-जगह जलभराव से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. राहत आयुक्त कार्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में 16 जिलों के 650 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, जिससे लगभग 5.8 लाख लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से प्रभावित जिलों में पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य चलाने और किसी तरह की जनहानि और पशु हानि के पीड़ितों को तुरंत सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़