जौनपुर: अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) की टीम ने राधाकृष्ण मंदिर निर्माण के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश के जफराबाद क्षेत्र के लोगों के साथ आदि गंगा-गोमती के तट पर स्थित जमैथा गांव में अखड़ो देवी मंदिर सहित आस-पास के क्षेत्रों और जफराबाद रेलवे जंक्शन के निकट शिवाला मंदिर स्थल का निरीक्षण किया.
इस दौरान टीम ने तमाम बिंदुओं पर लोगों से बातचीत कर जानकारी ली. फिलहाल तय नहीं हो पाया है कि इस्कॉन के तत्वावधान में प्रस्तावित राधाकृष्ण मंदिर का निर्माण जमैथा गांव में होगा या जफराबाद में.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस्कॉन के क्षेत्रीय सचिव देवकीनंदन दास प्रभु ने अपनी टीम के साथ नौका-विहार कर जमैथा गांव में स्थलीय निरीक्षण किया. इसके बाद जफराबाद जंक्शन के निकट स्थित शिवाला मंदिर गए जहां, उन्होंने मंदिर निर्माण से संबंधित कई बिंदुओं पर अपने सहयोगियों के अलावा उपस्थित ग्रामीणों के साथ चर्चा की.
इस दौरान जमैथा गांव के ग्रामीणों ने इस्कॉन टीम से निमार्णाधीन पुल, उपलब्ध जमीन आदि का हवाला देते हुए यहीं पर मंदिर निर्माण की बात कही. उधर, जफराबाद के ग्रामीणों ने जफराबाद जंक्शन के पास स्थित जमीन पर मंदिर बनाने पर जोर दिया.
बता दें कि यह रेलवे स्टेशन जनपद का एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां से सभी राज्यों में आवागमन की सुविधा उपलब्ध है. यहां से मात्र 40 किलोमीटर की दूरी पर बाबतपुर हवाईअड्डा स्थित है. जफराबाद-बेलांव में गोमती नदी पर निर्मित पुल है.