एथेंस, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। नई सरकार चुनने के लिए यूनान ने रविवार को आम चुनावों के तहत मतदान शुरू कर दिया है। यह इस साल का दूसरा आम चुनाव है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, देशभर के 19,457 मतदान केंद्रों में लगभग 98 लाख नागरिक मतदान के लिए नामांकित हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास के कट्टरपंथी वाम दल ‘सिरिजा’ और एवेंजेलोस मीमार्किस की अगुवाई वाली रूढ़ीवादी न्यू डेमोक्रेसी (एनडी) सत्ता की प्रबल दावेदार हैं।
सर्वेक्षण के मुताबिक अगली 300 सदस्यीय ससंद में, इन दोनों प्रमुख दलों में से कोई भी संपूर्ण बहुमत के नजदीक पहुंचने की स्थिति में नहीं है।
इसी साल 25 जनवरी को हुए आम चुनावों में ‘सिरिजा’ को जीत हासिल हुई थी, जिससे यूनान के आधुनिक इतिहास में पहली वाम नेतृत्व वाली सरकार बनी थी।
जून अंत में दूसरी राहत के समाप्त होने के बाद ऋणदाताओं से सौदेबाजी और बैंकिग प्रणाली को ध्वस्त होने से बचाने के लिए बैंकों को बंद करने के बाद सिप्रास ने राहत के लिए तीसरा करार किया। इस मामले में हालांकि दल में मतभेद के बाद सिप्रास ने त्यागपत्र दे दिया और मतदाताओं से नई स्थाई सरकार बनाने का दूसरा मौका मांगा।