हेलसिंकी, 6 मार्च (आईएएनएस)। यूरोपीय आयोग की उपाध्यक्ष एवं यूरोपीय संघ के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति की उच्च प्रतिनिधि फेडरिका मोघरिनी ने कहा है कि यूक्रेन संकट का समाधान सेना के जरिए नहीं हो सकता।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मोघरिनी ने गुरुवार को हेलसिकी में फिनलैंड के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर स्टब से मुलाकात करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कही।
फिनलैंड के समाचार पत्र ‘हेलसिंगिन सनोमत’ की रपट में मोघरिनी के हवाले से कहा गया है कि यूरोपीय संघ के पास कूटनीति, आर्थिक प्रतिबंध और यूरोपीय सुरक्षा एवं सहयोग संगठन (ओएससीई) की भूमिका के सिवा यूक्रेन संकट के समधाना का कोई अन्य विकल्प नहीं है।
उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि इस संकट को सुलझाने के लिए सैन्य कार्रवाई सही तरीका नहीं है।
मोघरिनी ने कहा कि यूरोपीय संघ ओएससीई के उस विचार का समर्थन कर सकता है जिसमें ओएससीई ने पूर्वी यूक्रेन में निगरानी बढ़ाने के लिए पर्यवेक्षकों की संख्या बढ़ाने की बात कही गई है।
मोघरिनी गुरुवार को फिनलैंड पहुंचीं तथा इस यात्रा के दौरान उन्होंने फिनलैंड के विदेश मंत्री, संसद के सभापति और फिनलैंड के कुछ अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों से मुलाकात की।