पेरिस, 19 फरवरी (आईएएनएस)। फ्रांस, जर्मनी, यूक्रेन और रूस के नेता कीव में संघर्ष विराम समझौते को लागू कराने के जरिए आगे बढ़ाने पर गुरुवार को सहमत हो गए। पिछले सप्ताह मिंस्क की राजधानी बेलारूस में हुआ समझौता नाकाम हो रहा है।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोसिस होलांद और जर्मनी के चांसलर एंजेला मर्केल ने संघर्ष को दहलीज पर ही रोकने का ‘अंतिम प्रयास’ करने का प्रसताव किया था। उन्होंने यूक्रेन के नेता पेट्रो पोरोचेन्को और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हाल के दिनों के संघर्षो को लेकर फोन पर बातचीत की। इन संघर्षो के कारण इस संकट के कूटनीतिक समाधान पर संदेह खड़ा कर देता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, होलांद के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि चारों नेताओं ने संघर्ष विराम टूटने की निंदा की और ’12 फरवरी को मिंस्क में मंजूर हुए उपायों को पूरी तरह और मजबूती से लागू करने पर सहमति जताई।’
फ्रांस, जर्मनी, रूस और यूक्रेन के प्रयास से पिछले गुरुवार को समझौता हुआ था जिसमें यूक्रेन के पूर्वी हिस्सो में चल रहे संघर्ष को खत्म करने, युद्ध बंदियों की अदलाबदली और हथियारबंद पृथकता बंद करने का आग्रह किया गया था। यह रविवार से लागू हुआ था।