यूरोपीय सुरक्षा व सहयोग संगठन में मीडिया की स्वतंत्रता संबंधी विभाग की प्रतिनिधि दून्या मियातोविच ने कहा है कि यूक्रेन में मीडिया की स्वतंत्रता के मामले में स्थिति बड़ी तेज़ी से ख़राब हो रही है।
इस सिलसिले में एक रिपोर्ट शुक्रवार को प्रकाशित की गई। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेनी अधिकारियों को आगामी 25 मई को यूक्रेन में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पत्रकारों की स्वकंत्रता को सुनिश्चित करना चाहिए।
इस बीच, रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लवरोव ने कहा है कि उनका देश अपने चुनाव पर्यवेक्षकों को यूक्रेन नहीं भेजेगा क्योंकि वहाँ उनकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं दी गई है।from ruvr