बेंगलुरू, 29 मार्च (आईएएनएस)। भारत की कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला ने शुक्रवार को यूनाइटेड किंगडम (यूके) बर्मिघम, लीवरपुल और रीडिंग नगरों में लोगों के लिए निजी कैब सेवा शुरू की।
बेंगलुरू की कंपनी ने एक बयान में कहा, “तीनों नगरों की स्थानीय परिषदों ने हमें कम्यूटर (आवागमन करने वालों) के लिए टैक्सी व निजी वाहन किराये पर देने के लिए लाइसेंस प्रदान किया है।”