अबु धाबी, 29 मार्च (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान एवं भूकम्प विज्ञान केंद्र (एनसीएमएस) ने वाहन चालकों से आग्रह किया है कि धूलभरी आंधी के कारण उन्हें वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए और वाहनों के बीच पर्याप्त दूरी रखनी चाहिए और वाहन की गति कम रखनी चाहिए।
समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम के अनुसार, एनसीएमएस की ओर से जारी बयान में नाविकों को सुझाव दिया गया है कि अरब की खाड़ी में खराब मौसम के कारण वे समुद्र में न जाएं।