मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म ‘बंगिस्तान’ को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने प्रतिबंधित कर दिया है। फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी इससे बेहद निराश हैं।
करण अंशुमन निर्देशित फिल्म में पुलकित सम्राट और जैकलीन फर्नाडीज जैसे सितारे भी हैं। फिल्म के प्रतिनिधि ने बताया कि यूएई के सेंसर बोर्ड को फिल्म की विषयवस्तु पर कड़ी आपत्ति है और उन्होंने फिल्म के प्रदर्शन पर भी आपत्ति जताई है।
सिधवानी ने कहा, “यह बेहद निराशाजनक है कि सेंसर बोर्ड को फिल्म की विषय वस्तु पर आपत्ति है, क्योंकि फिल्म में ऐसी कोई बात नहीं है। हम इसे दोबारा पुनर्निरीक्षण समिति के पास भेजेंगे।”
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पोलैंड और लद्दाख में हुई है, जिसकी कहानी दो आत्मघाती हमलावरों, हाफिस बिन अली ईश्वरचंद्र शर्मा (रितेश) और अल्लाह रक्खा खान प्रवीण चतुर्वेदी (पुलकित) के बारे में है, जो बहकावे में आकर आतंकवादी अभियान में शामिल हो जाते हैं। लेकिन बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है।
भारत में ‘बंगिस्तान’ इस शुक्रवार रिलीज हो रही है।