Saturday , 16 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » यूएई में प्रवासी भारतीयों को मोदी का इंतजार

यूएई में प्रवासी भारतीयों को मोदी का इंतजार

तिरुवनंतपुरम, 12 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाएंगे और इसी के साथ वहां बसे प्रवासी भारतीय बड़ी ही उम्मीदों के साथ उनका इंतजार कर रहे हैं।

यूएई में स्थित प्रवासी बंधु वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष के.वी. शम्सुदीन ने कहा कि 25 लाख प्रावासी भारतीयों को भारतीय प्रधानमंत्री से काफी उम्मीदें हैं।

उन्होंने कहा, “प्रवासी भारतीय कई दशकों से मांग कर रहे हैं कि पीक सीजन के दौरान हवाई किराया बढाने वाले विमानन कंपनियों के शोषण को रोका जाए। लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है।”

उन्होंने कहा कि भारत को देश में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भारी रकम की जरूरत है और अगर अनिवासी भारतीयों के लिए नियम सरल कर दिए जाएं तो इससे प्रवासी भारतीय बड़ी मात्रा में निवेश कर पाएंगे।

शम्सुदीन ने कहा कि उन्होंने पहले से ही प्रधानमंत्री को लिखित में दे दिया है कि प्रवासियों के लिए वर्तमान निवेश योजना ‘महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना’ को सरल कर दिया जाए, जिससे कि सभी भारतीय प्रवासी इसमें हिस्सा ले सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि यूएई अपने ‘ब्याज मुक्त नैतिक बैंकिंग प्रणाली’ के लिए जाना जाता है और ऐसे में इस क्षेत्र में भारत-यूएई उद्यम पारस्परिक रूप से लाभदायक होगा।

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद मोदी बीते 34 सालों में यूएई की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।

यूएई में प्रवासी भारतीयों को मोदी का इंतजार Reviewed by on . तिरुवनंतपुरम, 12 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाएंगे और इसी के साथ वहां बसे प्रवासी भारतीय ब तिरुवनंतपुरम, 12 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाएंगे और इसी के साथ वहां बसे प्रवासी भारतीय ब Rating:
scroll to top