Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » यूएई ने यमन में दूतावास बंद किया

यूएई ने यमन में दूतावास बंद किया

अबू धाबी, 14 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने शनिवार को यमन की राजधानी सना में अपने दूतावास में कामकाज बंद कर दिया और समस्त राजनयिकों को वापस बुला लिया।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यमन में राजनीतिक और सुरक्षा में बढ़ रही गड़बड़ियों की वजह से यह फैसला लिया गया है।

हौती विद्रोहियों द्वारा कानून व्यवस्था ध्वस्त करने के बाद यमन में सुरक्षा हालात बद से बदतर हो गए हैं। यमन का मौजूदा राजनीतिक संक्रमण खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) की पहल और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा समर्थित राष्ट्रीय स्तर की बातचीत का परिणाम है।

यमन में जारी राजनीतिक गतिरोध ने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और जर्मनी को भी सुरक्षा कारणों की वजह से यमन की राजधानी सना में अपने राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए प्रोत्साहित किया है।

यूएई ने यमन में दूतावास बंद किया Reviewed by on . अबू धाबी, 14 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने शनिवार को यमन की राजधानी सना में अपने दूतावास में कामकाज बंद कर दिया और समस्त राजनयिकों को वापस बुला अबू धाबी, 14 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने शनिवार को यमन की राजधानी सना में अपने दूतावास में कामकाज बंद कर दिया और समस्त राजनयिकों को वापस बुला Rating:
scroll to top