अबु धाबी, 24 मार्च (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने ज्यादा वजन वाले नियोक्ताओं के अतिरिक्त वजन को कम करने में मदद के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है।
गल्फ न्यूज की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य एवं रोकथाम मंत्रालय (एमओएचएपी) ने ‘लूज टू विन’ कार्यक्रम की शुरुआत की है।
अपने वर्तमान संस्करण में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास मंत्रालय के कर्मचारियों को सेवा देते हुए यह कार्यक्रम वजन की समस्या से संघर्ष करने वालों का मार्गदर्शन व प्रोत्साहन दे रहा है कि अपने जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव कैसे लाया जाए।
इसमें स्वस्थ आहार अपनाना व शारीरिक गतिविधियों में शामिल होना शामिल है, जिससे कर्मचारियों को आठ हफ्तों में अतिरिक्त वजन घटाने में सहायता मिलती है।
इस कार्यक्रम दल में मंत्रालय के स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग से पोषण विशेषज्ञ व स्वास्थ्य शिक्षक शामिल हैं।
जागरूकता सत्रों के अलावा कार्यक्रम में स्वस्थ पोषण पर एक कार्यशला शामिल है, जिसमें प्रतिभागियों को जरूरी विषयों पर जानकारी दी जाती है। इसमें खाद्य पदार्थो के लेबल को पढ़ना व संतुलित भोजन की भी जानकारी दी गई।