तबिलिसी, 12 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना को यूरोयिन सुपर कप खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा करने वाले अर्जेटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी को फाइनल मैच का बेस्ट प्लेयर चुना गया।
बार्सिलोना ने फाइनल मुकाबले में सेविला को 5-4 से मात देकर खिताब हासिल किया, जिसमें मेसी ने दो गोल किए।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मंगलवार को हुए इस मैच में मेसी ने ये दोनों गोल फ्री किक पर किए।
सेविला ने एवर बेनेगा के तीसरे मिनट में किए गोल की बदौलत शानदार शुरुआत की, लेकिन मेसी, राफिन्हा और सुआरेज ने बार्सिलोना को 4-1 की बड़ी बढ़त दिला दी।
सेविला ने हालांकि इसके बाद जबरदस्त पलवार करते हुए निर्धारित 120 मिनट के मैच में स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया, जिसके बाद मैच को इंजुरी टाइम में खेलना पड़ा।
इंजुरी टाइम में बार्सिलोना के लिए प्रेडो रॉड्रिग्ज ने विजयी गोल दागा।
मैच के बाद मेसी ने कहा, “इस बेहद कड़े मुकाबले ने हमें थका दिया।”
टीम के लिए विजयी गोल दागने वाले प्रेडो की सराहना करते हुए मेसी ने कहा, “प्रेडो ने इस क्लब को जो दिया उसके लिए वह सराहना के हकदार हैं।”