बार्सिलोना, 6 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेनिश फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेप मारिया बाटरेमेयू ने यूईएफए द्वारा क्लब पर लगाए गए 30,000 यूरो के जुर्माने को स्वीकार करने का बचाव किया है।
यूईएफए ने बार्सिलोना पर यह जुर्माना जून के आखिर में हुए चैम्पियंस लीग के फाइनल मैच के दौरान बार्सिलोना के प्रशंसकों द्वारा कैटालोनिया की आजादी के समर्थन में झंडे लहराने पर लगाया है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बाटरेमेयू ने क्लब के 36वें अधिवेशन के दौरान कहा, “बार्सिलोना अपने पक्ष पर दृढ़ है, साथ ही धैर्यवान भी है। हम अपने सारे कानूनी एवं कूटनीतिक विकल्पों का उपयोग करेंगे।”
उन्होंने कहा, “मैं कहना चाहूंगा कि हम इस मामले को इसके परिणाम तक लेकर जाएंगे।”
बाटरेमेयू ने यह भी कहा कि यूईएफए द्वारा क्लब पर लगाए गए जुर्माने को चुनौती न देना हमारी कमजोरी नहीं है।
बाटरेमेयू ने साथ ही यह भी कहा कि स्वतंत्रता के प्रतीक वाला यह ध्वज टीम से भी संबंधित है।