नोएडा, 11 अगस्त (आईएएनएस)। यूपी के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में दिल्ली से सटे हाईटेक शहर नोएडा के हाई-प्रोफाइल और हमेशा चर्चाओं में रहने वाले सेक्टर-20 थाने पर करीब सवा बारह बजे धावा बोल दिया। सूबे के आला हुक्मरान के आधी रात को थाने पर आ धमकने की खबर से शहर कोतवाल से लेकर कप्तान तक हैरत में थे। भनक लगते ही जिले के आला-पुलिस अफसरान से लेकर मातहतों तक की भीड़ आनन-फानन में थाने में जुट गयी।
करीब एक घंटे के इस औचक निरीक्षण में अपर मुख्य सचिव ने थाने की हवालात, माल गृह, कोत (हथियार रखने की जगह), थाने में रहने वाले स्टाफ की बैरक, स्टाफ के परिवारों को रहने के लिए तैयार नव-निर्मित आवासीय परिसर का भी निरीक्षण किया। आवासीय परिसर में दिखाई दीं खामियों के तत्काल निराकरण के भी निर्देश उन्होंने दिए। ताकि लापरवाही के चलते इन नए फ्लैटों की हालत दिनों-दिन कहीं और बदतर न होती जाए।
मौके पर मौजूद गौतमबुद्ध नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण व अन्य पुलिस अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव ने ई-चालान के लिए स्पेशल एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट कोर्ट परिसर के बाबत प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जाने के भी निर्देश दिए।
माना जा रहा है कि अपर मुख्य सचिव सिर्फ थाने का आधी रात को निरीक्षण करने के ही इरादे से नोएडा नहीं पहुंचे हैं, उन्होंने मातहतों को कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद शहर में अमन-चैन बनाए रखने के लिहाज से इंतजामों को भी चुस्त-दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। साथ ही बकरीद, रक्षा-बंधन और 15 अगस्त जैसे बड़े मौकों पर सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत करने के बारे में भी अधिकारियों को तमाम हिदायतें दीं।
गौरतलब है कि अवनीश अवस्थी सूबे के वही तेज-तर्रार अपर मुख्य सचिव (गृह) हैं, जिन्होंने चंद दिनों पहले थानेदार और एसएचओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग में फंसे बुलंदशहर के एसएसपी को तुरंत सस्पेंड कर दिया था। अवस्थी के उस एक कदम का भय अभी यूपी पुलिस के दिल-ओ-दिमाग से उतरा भी नहीं होगा कि, आधी रात को वह अब नोएडा के सेक्टर-20 थाने में जा पहुंचे।