टुरिन, 8 जून (आईएएनएस)। इटली के मिडफील्डर आंद्रे पिर्लो ने कहा है कि चैम्पियंस लीग के फाइनल में बार्सिलोना से मिली हार के बाद वह अपने क्लब युवेंतस से अलग होने को लेकर नहीं बल्कि टीम की हार पर रो रहे थे।
बार्सिलोना ने शनिवार को फाइनल में युवेंतस को 3-1 से हराया। इसके बाद पिर्लो बर्लिन के ओलंपिक स्टेडियम में रोते नजर आए।
पिर्लो ने मुताबिक वह युवेंतस को विदाई नहीं दे रहे थे बल्कि हार के कारण उनकी आंखों में आंसू आ गए।
ब्रिटेन के समाचार पत्र डेली मेल के ऑनलाइन संस्करण के अनुसार पिर्लो ने कहा, “मेरे आंसू क्या युवेंतस से विदाई के लिए थे। नहीं, दरअसल मैं हार के कारण भावुक हुआ।”
युवेंतस के मुख्य निदेशक ग्यूसेपे मोराटो ने भी कहा कि वह नहीं चाहते कि पिर्लो अभी क्लब से अलग हो जाएं।
मोराटा के अनुसार पिर्लो इतालवी फुटबाल में एक बड़ा नाम हैं और युवेंतस के भी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे सभी प्रेरणा लेते हैं।