कोलकाता, 3 मार्च (आईएएनएस)। भारत के दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी एस.एस.पी चौरसिया ने कहा है कि डब्ल्यूजीसी-मेक्सिको चैम्पियनशिप में भारत के शुभांकर शर्मा का लगातार बेहतरीन प्रदर्शन भारत में गोल्फ खिलाड़ियों के भविष्य को दर्शा रहा है।
मेक्सिको सिटी के गोल्फ क्लब डे चापुल्टेपेक में जारी इस टूर्नामेंट में शुभांकर 65 एलीट खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं।
शुभांकर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस सीजन में दो बार यूरोपीय टूर में जीत हासिल की है।
डब्ल्यूजीसी-मेक्सिको चैम्पियनशिप में शुभांकर ने स्पेन के सर्गियो गार्सिया और राफेल काबरेरा-बेलो को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।
चौरसिया ने रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब (आरसीजीसी) ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, “शुभांकर का प्रदर्शन हमारे देश के लिए अच्छा है। वह वहां आगे हैं और दुनिया उन्हें देख रही है, जो कि शानदार है। वह भारतीय गोल्फ खेल का झंडा ऊंचा लहरा हैं।”
शुभांकर ने इससे पहले दिसम्बर में जो-बर्ग ओपन और पिछले माह मलेशिया ओपन में जीत हासिल की।
चौरसिया का कहना है कि अगले पांच साल में भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अगर भारत के पास सार्वजनिक गोल्फ कोर्स हैं, तो कम से कम 10 खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में कदम रख सकते हैं।
चौरसिया के अनुसार, शुभांकर एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनसे टूर्नामेंट के दौरान आपको सावधान रहने की जरूरत है। वह काफी अच्छा खेल रहे हैं।
इस टूर्नामेंट में शुभांकर अन्य भारतीय गोल्फ खिलाड़ियों की सूची में सबसे उच्च स्तरीय रैंक वाले खिलाड़ी हैं। विश्व रैंकिंग में वह शीर्ष-100 खिलाड़ियों में शामिल हैं। वह वर्तमान में 75वें स्थान पर हैं।