Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » युवाओं से रचनात्मक सुझाव मिले : सुधीर मिश्रा

युवाओं से रचनात्मक सुझाव मिले : सुधीर मिश्रा

मुंबई, 20 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार सुधीर मिश्रा को युवाओं की रचनात्मकता पर पूरा भरोसा है। उनका मानना है कि कहानी कहने के क्षेत्र में युवाओं का दृष्टिकोण एकदम मूल और निष्पक्ष होता है।

सुधीर लघु फिल्म प्रतियोगिता ‘लव के साइड इफेक्ट्स’ के निर्णायक मंडल के सदस्यों में से एक हैं। निर्णायकमंडल में उनके अलावा फिल्मकार नागेश कुकुनूर और अभिनेता-फिल्म निर्माता संजय सूरी भी शामिल हैं। वे इस प्रतियोगिता के लिए विजेता फिल्मों को चुनेंगे।

इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए सुधीर ने कहा, “यह दुनिया के समक्ष अपने विचार और संभावनाएं पेश करने के उद्देश्य से नवोदित फिल्मकारों के लिए एक अनोखा मंच है। मैंने गौर किया है कि सबसे रचनात्मक सुझाव युवाओं और सबसे कम अनुभवी, लेकिन जुनूनी लेखकों से मिले, जो कहानी कहने की कला में एक मूल और निष्पक्ष नजरिया रखते हैं।”

लघु फिल्म प्रतियोगिता के विजेता को ट्राफी के अलावा पेरिस आने-जाने का टिकट भी मिलेगा। उपविजेता को एचडी कैमरा और द्वितीय उपविजेता को जिओनी स्मार्टफोन दिया जाएगा।

युवाओं से रचनात्मक सुझाव मिले : सुधीर मिश्रा Reviewed by on . मुंबई, 20 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार सुधीर मिश्रा को युवाओं की रचनात्मकता पर पूरा भरोसा है। उनका मानना है कि कहानी कहने के क्षेत्र में युवाओं का दृष्टिकोण एकदम म मुंबई, 20 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार सुधीर मिश्रा को युवाओं की रचनात्मकता पर पूरा भरोसा है। उनका मानना है कि कहानी कहने के क्षेत्र में युवाओं का दृष्टिकोण एकदम म Rating:
scroll to top