लंदन, 10 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के नवनियुक्त मुख्य कोच जोस मोरिन्हो इतालवी क्लब युवेंतस के लिए खेलने वाले स्टार फ्रांसीसी मिडफील्डर पॉल पोग्बा को क्लब में शामिल करने के लिए कथित तौर पर आठ मौजूदा खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पोग्बा के लिए युवेंतस को 13 करोड़ डॉलर की न्यूनतम राशि देनी होगी।
मोरिन्हो 22 खिलाड़ियों वाली सुगठित टीम चाहते हैं और संभव है कि आने वाले समय में कुछ खिलाड़ियों को ऋण आधारित करार पर दूसरे क्लबों को बेच दिया जाए और कुछ को निकाल दिया जाए।
समाचार पत्र ‘द सन’ के वेब संस्करण पर रविवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है, “मोरिन्हो ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सिर्फ 22 खिलाड़ियों की टीम चाहते हैं। इसका मतलब है कि आठ खिलाड़ियों को बाहर किया जाएगा।”
क्लब के लिए मौजूदा सत्र में अर्जेटीना के डिफेंडर मार्कोस रोजो, फ्रांस के मिडफील्डर मोर्गन श्नीडरलिन और जर्मनी के मिडफील्डर बास्टियान श्वेनस्टीगर को खराब प्रदर्शन के कारण बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
पोग्बा को क्लब के साथ जोड़ने में हालांकि मोरिन्हो को उनके पूर्व क्लब रियल मेड्रिड से चुनौती मिल सकती है, क्योंकि स्पेनिश क्लब रियल की भी निगाह पोग्बा पर है।