कंपाला, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। चार सशस्त्र लोगों ने एक अमेरिकी पर्यटक का युगांडा में अपहरण कर लिया और 500,000 की फिरौती की मांग की है। युगांडा के पुलिस बल ने इसकी पुष्टि की है।
सीएनएन की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी नागरिक व युगांडा के एक ड्राइवर का मंगलवार की शाम को एक गेम ड्राइव के दौरान बंदूक की नोक पर क्वीन एलिजाबेथ नेशनल पार्क से अपहरण कर लिया गया।
पुलिस ने कहा, “अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित के फोन का इस्तेमाल कर 500,000 डॉलर की मांग की है।”
उन्होंने यह भी कहा, “हमारा मानना है कि अपहरण के पीछे की वजह फिरौती है।”
पर्यटन पुलिस ने बंदूकधारियों को सक्रियता के साथ घेरने के लिए ‘विशेष दस्ते’ को भेजा है और युगांडा व डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगों के बीच की सीमा पर सभी निकासी के इलाकों को बंद कर दिया है।
पुलिस के बयान में कहा गया, “हमारा दृढ़ता के साथ मानना है कि अपराधी व पीड़ित हमारे तलाशी क्षेत्र से ही पकड़ लिए जाएंगे।”
युगांडा में बीते साल अपहरण की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसे लेकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हुए।