Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 यह एयूजीवी कार लगाएगी आतंकी हमले पर ब्रेक | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » फीचर » यह एयूजीवी कार लगाएगी आतंकी हमले पर ब्रेक

यह एयूजीवी कार लगाएगी आतंकी हमले पर ब्रेक

February 5, 2020 7:25 pm by: Category: फीचर Comments Off on यह एयूजीवी कार लगाएगी आतंकी हमले पर ब्रेक A+ / A-

लखनऊ, 5 फरवरी – रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की शाखा व्हीकल रिसर्च डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (वीआरडीई ) ने एयूजीवी नामक एक ऐसा वाहन बनाया है, जिसे बिना किसी मानव के चलाया जा सकता है। यह वाहन दुश्मनों की रेकी करने में अच्छी तरह से सहायक हो सकता है। वाहन का प्रदर्शन यहां डिफेंस एक्सपो में किया जा रहा है।

देश में विभिन्न जगहों पर आतंकी हमले होते रहे हैं और कई बार आतंकियों के मंसूबे सफल भी हो जाते हैं। ऐसे में यह वाहन अपनी विभिन्न क्षमताओं की वजह से आतंकी घटनाओं पर लगाम कसने और भारतीय सेना की मदद करने में सहायक हो सकता है।

डीआरडीओ के वीआरडीई विभाग के तकनीक अधिकारी अभिषेक दुबे ने यहां बुधवार को डिफेंस एक्सपो में आईएएनएस को बताया, “एयूजीवी नामक यह कार हर प्रकार की चुनौतियों का सामना कर सकती है। यह वाहन कई तरह की खुफिया सुविधाओं से लैश है। क्रूश नियंत्रण हर प्रकार बाधा से बचाने में सहायक होगा। चुनौती भरी राह पर योजना बनाना और उसे स्वयं ही नेवीगेट करना इसकी खूबी है। इतना ही नहीं वाहन पर एक ऐसा विशेष सेंसर भी लगा है, जो कि राह पर आने वाली बाधा को भांप कर उसे आसान बनाने में सक्षम है।”

उन्होंने बताया, “वाहन करीब 1600 किलो वजनी है। इस वाहन को तीन तरीके से चलाया जा सकता है। एक स्वयं, दूसरा टेली ऑपरेशन, तीसरा स्वायत्त (ऑटोनोमस) तरीके से चलाया जा सकता है। यह वाहन समतल रास्ते पर करीब 25 किमी की रफ्तार पर चल सकता है। वही ऑटोमोनस पर 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है। इसे बनाने की लागत तकरीबन 3 से 4 करोड़ रुपये है।”

दुबे ने बताया, “यह वाहन बिना किसी व्यक्ति के बैठे बिना भी चलाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल हमारे सेना के जवाना कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल रास्ते को साफ करने और बार्डर पर रेकी के लिए भी किया जा सकता है। इसके अलावा बार्डर की सुरक्षा में इसका इस्तेमाल हो सकता है। हथियारों और गोला बारूद को ले जाने के लिए और आस-पास कोई आतंकी खोज निकालने में वाहन सहायक हो सकता है।”

उन्होंने बताया कि इस तकनीकि को हमने पूरी तरह से ऑटोनोमस बनाया है और इतना ही नहीं कोई भी वाहन जो सेना इस्तेमाल कर रही है, उसे भी ऑटोनोमस में तब्दील किया जा सकता है।

दुबे ने बताया, “पुलवामा जैसा हमला दोबारा न हो पाए इसकी सजगता के लिए इसे तैयार किया गया है। रेकी के अलावा इस वाहन में गन भी लगाया जा सकता है, जिससे फायरिंग भी की जा सकती है।”

तकनीक अधिकारी ने बताया, “नक्सली द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले आईइडी से बचने के लिए अमूमन ग्राउंड को भेदने वाले रडार का इस्तेमाल किया जाता है। उस राडर को चलाने के लिए किसी व्यक्ति या वाहन की जरूरत पड़ती है, लेकिन उस जगह पर हम इस मानव रहित एयूजीवी वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे रिमोट के जरिए या पूरी तरह से आटोनॉमस चलाया जा सकता है। यह रास्ते में बिछे किसी भी तरह के आईइडी को खोज निकालने और रास्ते को पूरी तरह स्कैन करने में सक्षम है। जिससे जवानों के जान-माल का नुकसान न हो।”

यह एयूजीवी कार लगाएगी आतंकी हमले पर ब्रेक Reviewed by on . लखनऊ, 5 फरवरी - रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की शाखा व्हीकल रिसर्च डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (वीआरडीई ) ने एयूजीवी नामक एक ऐसा वाहन बनाया है, जिसे बि लखनऊ, 5 फरवरी - रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की शाखा व्हीकल रिसर्च डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (वीआरडीई ) ने एयूजीवी नामक एक ऐसा वाहन बनाया है, जिसे बि Rating: 0
scroll to top