मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मंगलवार को यस बैंक के शेयरों में 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जब निजी कर्जदाता ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के कमजोर नतीजे जारी किए और कई रेटिंग एजेंसियों ने इसके स्टॉक की रेटिंग घटा दी।
यस बैंक ने 1.506 करोड़ रुपये के घाटे की जानकारी दी है। पहली बार बैंक ने घाटा दर्ज किया है, जिसका कारण फंसे हुए कर्ज हैं। इसके बाद मैक्वेरी, एडिलविस, एचएसबीसी और सिटी जैसी एजेंसियों ने बैंक की रेटिंग घटा दी।
मैक्वेरी कैपिटल सिक्युरिटीज ने यस बैंक के स्टॉक की रेटिंग दोगुना घटा दिया और कहा, “हम स्वीकार करते हैं कि स्ट्रकचरल फाइनेंस को जोखिम को हमने कम कर आंका था। हमने गलत आकलन किया था।”
वैश्विक निवेश बैंक ने कहा, “पिछले आठ सालों से हम यस बैंक की काबिलियत को लेकर रचनात्मक रहे हैं। जिसमें ना सिर्फ अपने आप को बनाए रखने की, बल्कि स्ट्रकचर्ड फाइनेंस जैसे जोखिम भरे कारोबार सेंगमेंट में आगे बढ़ने की क्षमता का आकलन शामिल है।”
एडिलविस ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “नए नेतृत्व के तहत यस बैंक की चौथी तिमाही नतीजे एक रूढ़िवादी और विवेकपूर्ण दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व है।”
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विस ने यस बैंक की रेटिंग घटाकर ‘सेल’ करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व में बदलाव के बाद यस बैंक ने अब तक का सबसे खराब नतीजा घोषित किया है।