नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्म निर्माण कंपनी ‘यश राज फिल्म्स’ (वाईआरएफ) ने बीस्काईबी (ब्रिटिश स्काई ब्रॉडकास्टिंग) के साथ एक करार किया है। करार के तहत इस बैनर की लोकप्रिय रोमांटिक फिल्में ब्रिटेन और आयरलैंड के दर्शकों के लिए स्काई स्टोर पर उपलब्ध होंगी।
वाईआरएफ बैनर की ‘डर’ से लेकर ‘किल दिल’ सहित करीब 30 फिल्में स्काई स्टोर (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट स्काईस्टोर डॉट कॉम) पर उपलब्ध हो गई हैं।
उपयोगकर्ता अपने टीवी का रिमोट का बटन दबाने मात्र से इन फिल्मों को सीधे ऑन डिमांड डिजिटल रूप में देख सकते हैं। फिल्म देखने के लिए मासिक बिल चुकता करना होगा।
वाईआरएफ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “बैनर के लिए युनाइटेड किंग्डम और आयरलैंड दुनिया के शीर्ष पांच पसंदीदा प्रदेशों में से हैं। यहां बॉलीवुड फिल्मों के करीब 15 लाख प्रशंसक बराबर इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को दिखाने की मांग कर रहे हैं।”
वाईआरएफ ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘बैंड बाजा बारात’, ‘मर्दानी’ और ‘दम लगाके हईशा’ जैसी फिल्में दे चुका है।